नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के  बालाघाट मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नैतरा में पर्याप्त मजदूर नहीं मिलने के कारण ग्राम के सरपंच संतोष लिल्हारे ने पंच साथियों के साथ पुलिया निर्माण में मजदूर बनकर श्रमदान कर दिए। बारिश के मौसम में बेहद जरूरी पुलिया का निर्माण समय रहते करना था, कृषि कार्य मे व्यस्त होने से मजदूर नहीं  मिलने के कारण कुछ मजदूरों के साथ ही सरपंच और पंचों ने मजदूर बनकर काम करने की जुगलबंदी, ग्रामीणों के बीच खूब चर्चाओं में है।

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, किसी का फूटा सिर तो किसी का टूटा हाथ, Video वायरल

बालाघाट जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नैतरा वार्ड नं 2 में दर्जनों किसानों को खेत और घरों में जाने के लिए बारिश में यंहा अस्थाई लकड़ी के पुल पर से नाला पार करना पड़ता था। इसी नाले के ऊपर पक्के पुलिया का निर्माण किया जाना था, लेकिन बारिश के मौसम और कृषि कार्य प्रारंभ होने के चलते मजदूर नही मिल पा रहे थे। एक सप्ताह के भीतर पुलिया निर्माण का कार्य पूरा करना था। ऐसे में अपने सहयोगी पंच और किसानों के साथ ग्राम के सरपंच संतोष लिल्हारे ने फावड़ा और घमेला पकड़कर मजदूरों की तरह रेत,गिट्टी,का काम शुरू कर दिए। चार-पांच दिनों तक सरपंच और पंच का पुलिया निर्माण कार्य का यह श्रमदान ग्रामीणों के बीच खूब चर्चा का विषय बन गया है। 

MP में 9वीं में प्रवेश के लिए 13 साल की आयु सीमा खत्म, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

वंही पुलिया निर्माण के बाद आवागमन सुलभ होने के चलते पंच-सरपंच के मजदूर वाले किरदार से ग्रामीण किसान बेहद खुश दिखाई दे रहे है। इस मामले में नैतरा सरपंच संतोष लिल्हारे ने बताया कि समय पर पुल निर्माण करने की चुनौती और मजदूर न मिलने के कारण पंचों के साथ बारिश में मजदूर बनकर श्रमदान करना पड़ा ताकि ग्रामीणों को शासन की योजना से पुलिया की सुविधा मिल सके।

कृषि कार्य हो या निर्माण कार्य पिछले कुछ वर्षों से मजदूरों की समस्या खूब देखी जा रही है। मजदूरों के अभाव में अब मशीनों से सरकारी और गैरसरकारी निर्माण कार्य हो रहे है। लेकिन ग्राम नैतरा में ग्रामीण किसानों की सहूलियत के लिए पुलिया निर्माण में पंच और सरपंच के जुझारूपन और ललक को मिसाल के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m