Rajasthan News: जालोर. जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल का पारिवारिक मामला थाने पहुंच गया है. पूर्व विधायक की ओर से थाने में मामले दर्ज कराए गए हैं. महिला थाना प्रभारी सरिका ने बताया-पूर्व विधायक अमृता मेघवाल रविवार रात 8.30 बजे थाने पहुंचीं थीं. उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीटका केस दर्ज कराया.
मेघवाल ने पूर्व पति बाबूलाल, ससुर हेमाराम, चाचा ससुर शिवलाल सोलंकी और देवर कैलाश के खिलाफ लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला अस्पताल में उनका मेडिकल कराया है. इधर अमृता का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह अपने ससुर को धक्का मारते नजर आ रही हैं. सीसीटीवी फुटेज रविवार शाम करीब 7.30 बजे का है. घटना के करीब 1 घंटे बाद मेघवाल थाने पहुंचीं और ससुराल वालों पर मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताड़ित ससुराल पक्ष की तरफ से शिवलाल सोलंकी ने अमृता पर मारपीट और शर्ट फाड़ने का मामला दर्ज कराया.
पूर्व विधायक ने सुनाई पीड़ा
अस्पताल में मीडिया से बात करते अमृता मेघवाल ने कहा कि कई सालों से ससुराल के लोग उनके साथ यही बर्ताव दोहरा रहे हैं. जब से शादी कर- आती हैं तो गलत होता है. मैं यहां किसी न किसी कार्यक्रम में आती रहती हूं. बुरा लग रहा है. कि जनप्रतिनिधि रही हूं और आपके सामने इस तरह अपनी तकलीफ बयान कर रही हूं.
ताला तोड़ने की कोशिश की, शर्ट फाड़ी
अमृता के ससुराल पक्ष की ओर से चाचा ससुर शिवलाल सोलंकी ने भी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई. सोलंकी ने बताया. रविवार शाम करीब 7.30 बजे अमृता अचानक दो औरतों को लेकर कार से ताला तोड़ने की कोशिश की. दरवाजा खोलने के दौरान खटखट की आवाज सुनकर मैने मेरे भाई हेमाराम ने ताला तोड़ने का विरोध किया तो कहासुनी करने लगी. इस दौरान अमृता ने मेरी शर्ट फाड़ दी. बुजुर्ग भाई हेमाराम को धक्का दिया और थप्पड़ मारा. इस पर मैंने और हेमाराम ने कोतवाली थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- LJP(R) के कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश, चिराग पासवान को दी पार्टी स्थापना दिवस की बधाई
- MPPSC परीक्षा केंद्र से वंचित पांढुर्णा: प्रशासन की चूक या छात्रों का दुर्भाग्य, अधर में भविष्य जिम्मेदार कौन ?
- Sambhal violence case : जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर हो रही निगरानी, उलेमाओं ने की ये अपील
- मुनि सुधाकर ने रायपुर से किया विहार, आचार्य महाश्रमण के इंगितानुसार पदयात्रा जारी
- AIMPLB: ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड की मांग- लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, मस्जिदों पर दावे को लेकर दखल दे सुप्रीम कोर्ट