देहरादून. उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देहरादून में 15 जुलाई को होगी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. मीटिंग में लोकसभा चुनाव के बाद दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में चर्चा होगी.
भाजपा ने देहरादून स्थित ग्राफिक एरा विवि के कैंपस में 15 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रखी है. इस बैठक में पार्टी के 1350 प्रतिनिधियों के साथ ही खास मेहमान के तौर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे. प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं का पार्टी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़ें – Kathua Terrorist Attack: आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद, Dehradun पंहुचा पार्थिव शरीर, CM धामी ने कही ये बात
कार्यकर्ता को किया जाएगा सम्मानित
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक लोकसभा चुनावों में हासिल शानदार जीत को लेकर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के अतिरिक्त उनके चुनाव के अनुभवों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. ऐसे तमाम बूथ जहां पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहां के कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक