दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला ने लंबे समय से स्कूल में अनुपस्थित रहने, शराब पीकर आने और दो पत्नी वाले शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद अन्य शिक्षकों में हड़कंच मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी मेंहदवानी से जानकारी ली गई. इसके बाद लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिनमें मेवालाल भारतिया सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बगली 28 नवंबर 2005 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, अर्जुन सिंह धुर्वे सहायक शिक्षक प्राथिमक शाला तांवरी 20 अप्रैल 2019 से 9 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित थे.
रविंद्र कुमार मसराम सहायक शिक्षक वर्ग-3 प्राथमिक शाला उमरिया 17 दिसंबर 2018 से 9 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, नवल सिंह भारतीया सहायक शिक्षक वर्ग-3 प्राथमिक शाला खुदरी 6 सितंबर 2019 से 9 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, दुर्जन सिंह तेकाम सहायक शिक्षक वर्ग-3 प्राथमिक शाला ठाकुरटोला 1 जनवरी 2018 से 9 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, सोमनाथ भवेदी सहायक शिक्षक वर्ग-3 प्राथमिक शाला भोंडासाज 24 जून 2016 से 9 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित थे.
वहीं, सुकल सिंह पेंद्रों सहायक शिक्षक वर्ग-3 प्राथमिक शाला बुल्दा 1 मार्च 2018 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, मुकेश रघुवंशी सहायक शिक्षक वर्ग-3 प्राथमिक शाला हर्राटोला 1 दिसंबर 2018 से दिनांक 9 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, प्रदीप कुमार मार्को भृत्य उत्कृष्ट विद्यालय मेंहदवानी 11 नवंबर 2022 से 9 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित पाए गए थे. इसी कारण इन शिक्षकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक