मुरैना। मध्य प्रदेश में बारिश को दौरा जारी है. गरज-चमक के साथ प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. मुरैना जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 मवेशियों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची. वहीं अब किसान मुआजवे की मांग की कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना टैटरा थाना क्षेत्र गजाधर के पुरा की है. बताया जा रहा है कि 6 किसान मवेशियों को चुराने जंगल में गए हुए थे. इस दौरान गरज-चमक के बारिश होने लगी. इस दौरान गाज गिरने से 13 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई.

शिक्षकों को गिरी निलंबन की गाज: सहायक आयुक्त ने 9 टीचरों को किया सस्पेंड, ये है पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं अब किसान प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की रहे हैं. गनीमत रही कि आसमान से बरपा कहर की चपेट में किसान नहीं आए. फिलहाल, प्रशासन की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

MP IPS Transfer: दो DIG समेत 4 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली नई जिम्मेदारी, आदेश जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m