भोपाल। MP TOP NEWS: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार को इंदौर पहुंच और उन्होंने 51 लाख पौधे लगाने के अभियान में हिस्सा लिया. अमरवाड़ा विधानसभा में बुधवार यानी कि 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. खंडवा जिला कोर्ट ने आज इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी फैजान को जेल भेज दिया है. डिंडोरी में 9 शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है. राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार की तबीयत खराब होने से उन्हें असपताल में एडमिट करवाया गया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
इंदौर पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इंदौर में पौधारोपण किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान में हिस्सा लिया पौधा लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य को संवारने के लिए प्रकॉति को संवारना जरूरी है। इंदौर में हरियाली की पहल एक मिसाल बनेगी। यह अभियान जन आंदोलन बनेगा। पढ़ें पूरी खबर
Amrawara By-Election: चुनावी तैयारी पूरी
अमरवाड़ा विधानसभा में बुधवार यानी कि 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए अमरवाड़ा जीतना साख का सवाल है, ऐसे में दोनों ही पार्टियां यहां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। वहीं इस बीच चुनावी मत पेटी के साथ कर्मचारियों का दल अमरवाड़ा के मॉडल स्कूल से रवाना हुआ जो अलग अलग मतदान केंद्रों में पहुंचकर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव को संपन्न करवाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
IM के आतंकी फैजान को कोर्ट ने भेजा जेल
जिला कोर्ट ने आज इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी फैजान को जेल भेज दिया है। इसके बाद एटीएस तथा पुलिस की टीम आतंकी फैजान को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल लेकर पहुंची। फैजान अब 22 तारीख तक जेल में ही रहेगा। अगली सुनवाई 22 तारीख को होनी है। पढ़ें पूरी खबर
शिक्षकों को गिरी निलंबन की गाज
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला ने लंबे समय से स्कूल में अनुपस्थित रहने, शराब पीकर आने और दो पत्नी वाले शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद अन्य शिक्षकों में हड़कंच मच गया है. पढ़ें पूरी खबर
मंत्री नारायण सिंह पवार की बिगड़ी तबीयत
मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार की तबीयत खराब हो गई है। मंत्री नारायण सिंह पवार दोपहर में अपने ब्यावरा स्थित घर से निकलते समय बीपी बढ़ने से घबराहट हुई थी। इसके बाद उन्हें ब्यावरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य सभी सामान्य है। फिलहाल उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
युवक ने गाय के साथ किया दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के राजगढ़ से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने गाय के साथ कथित तौर पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और गाय के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक के गले में जूते की माला पहनाकर जुलूस निकालते हुए उसे थाने लेकर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
9वीं में प्रवेश के लिए 13 साल की आयु सीमा खत्म
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए 13 वर्ष की आयु सीमा को खत्म कर दिया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए है। अब 13 साल से दो-पांच महीने कम उम्र होने पर भी 9वीं में छात्रों को प्रवेश मिल जाएगा। इसका लाभ प्रदेश में 15 हजार से अधिक बच्चों को मिलने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर
MP में फिर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा उपचुनाव के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव जीतने पर कमलेश शाह को मंत्री बनाया जा सकता हैं। पढ़ें पूरी खबर
ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के रायसेन निवासी एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका शव विदिशा कलेक्ट्रेट के पीछे रेलवे ट्रैक पर मिला था। जहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया हैं। जिसमें कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप, थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
पीएमश्री कॉलेज में पोस्टिंग के लिए लिखना होगा निबंध
मध्यप्रदेश में पीएमश्री कॉलेज में पोस्टिंग के लिए प्रिंसिपल-प्रोफेसर को निबंध लिखना अनिवार्य होगा। अब प्रिंसिपल-प्रोफेसर को अपना विकास और मिशन भी बताना होगा। प्रिंसिपल-प्रोफेसर, एसोसिएट, असिस्टेंट प्रोफेसर को 500 शब्दों का निबंध लिखना होगा। उच्च शिक्षा विभाग की मानें तो कॉलेज में नियुक्ति चाहते हो तो कॉलेज के विकास, विजन और लक्ष्य के बारे में भी बताना होगा। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक