नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में यात्रियों से भरी बस पलटने से चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. एक युवक ने घायलों को अपनी कार के मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, आकाश सर्विंस की बस डिंडोरी से बालाघाट की ओर आ रही थी. जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे. इस दौरान बस बंजारी और उदघाटी के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही लोगों चीख-पुकार में गई और इस दुर्घटना में दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए.

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में गिरा छज्जा, कई वाहन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार युवक ने गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया. बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायत से बस को व्यवस्थित किया.

नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे रहीसजादे: रातापानी अभयारण्य में Mud Car Rally का आयोजन, संरक्षित वन क्षेत्र में 40 से 70 वाहनों के साथ मचाया हुड़दंग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m