दिल्ली. चुनाव से ठीक पहले तेलंगाना में राहुल गांधी ने नई नियक्तियां की हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस में दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं. डॉ डीबी विनोद कुमार और जफर जावेद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही आठ लोगों को कांग्रेस का महासचिव और 4 को सचिव बनाया हैं. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है.
आपको बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसबंर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य में मुस्लिमों की आबादी करीब 12.5 प्रतिशत है और कुल 119 विधानसभा सीटों में से कम 42 पर वह हार जीत तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. कांग्रेस यहां चुनाव के ऐन वक्त पर किसी मुस्लिम को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. अब देखना है कि चुनाव में इसका फायदा कांग्रेस को मिलती है या नहीं.