प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। खासकर युवाओं का गर्म खून छोटी-छोटी बातों पर खोल रहा है। और वे खुलेआम बिना किसी से डरे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर से सामने आया है। जहां नाबालिग लड़कों ने दो नाबालिग लड़कों के साथ जमकर बेल्ट से मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

इन रेल यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी, 14 से 22 जुलाई तक कई ट्रेनों के बदले रूट, पढ़े ये जरूरी खबर…

मामला मंदसौर के पीपलियामंडी का है। जहां चार नाबालिग लड़कों ने दो नाबालिग लड़कों के साथ बेल्ट से मारपीट की। इतना ही नहीं मारने वालों में से एक बालक ने नाबालिग से मारपीट का वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक नाबालिग को बिजली पोल पर रस्सी से हाथ बांध खड़ा कर रखा है, वहीं एक नाबालिग से साथ बेल्ट से मारपीट की जा रही है।

बड़ी खबर: 2 बच्चों समेत मां की धारदार हथियार से हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली पति की लाश

जानकारी के अनुसार मंगलवार को चार नाबालिक बालकों द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया। मारपीट करने के बाद एक नाबालिक ने इसका वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिग ने स्टोरी भी हटा ली। मारपीट करने वाले नाबालिगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने 5 नाबालिगों को अभिरक्षा में भी लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m