गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती डॉयल 112 में बार-बार फोन करती है. पुलिस के फोन उठाने पर युवती कहती है कि हैलो… मैं जूही शर्मा बोल रही हूं… आ जाओ… जब पुलिस बताए हुए स्थान पर पहुंचती है तो उसे युवती नहीं मिलती. इसको लेकर पुलिस भी परेशान हो गई है.
पूरा मामला गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट का है. पुलिस ने बताया कि डायल 112 इमरजेंसी सेवा नंबर लोगों की सहायता के लिए है. लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. उन्हें जूही शर्मा नाम से कुछ दिन पहले एक कॉल आया. लड़की ने फोन पर कहा कि वो मुसीबत में है. उसने पुलिस से मदद मांगी. लोकेशन हनुमाान मंदिर बताई. फिर जब पुलिस पहुंची तो उन्हें वहां कोई लड़की नहीं मिली. उन्होंने उस नंबर पर दोबारा फोन किया, जिससे उन्हें कॉल आया था. लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया.
इसे भी पढ़ें – दोस्त-दोस्त न रहा…यार-यार न रहा! चंद पैसों के लालच में दोस्त की हत्या, 3 दिन तक घर में छिपाए रखा शव, लाश के किए टुकड़े
इसके बाद दोबारा फिर इसी लड़की के नाम से फोन आया. उसने पुलिस को फिर से वही बात कही. पुलिस बिना देर किए दूसरी बार हनुमान मंदिर पहुंच गई. लेकिन इस बार भी पुलिस को वो लड़की नहीं मिली. इस तरह रोजाना पुलिस को जूही शर्मा नाम से फोन आने लगे. पुलिस हर बार बताई गई जगह पर पहुंचती. लेकिन होता फिर वही. लड़की उन्हें नहीं मिलती. अब थक-हारकर डायल-112 प्रभारी अनुराग शर्मा ने जूही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जूही नाम की लड़की ने पिछले महीने 1 से 16 तारीख के बीच कुल 29 बार डायल-112 पर फोन किया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक