Tripura 828 students HIV Positive: त्रिपुरा में 828 स्टूडेंट्स के HIV पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। इसमें से 47 छात्रों की एड्स (AIDS) से मौत (47 students died of AIDS) भी हो चुकी है। सबसे हैरान करने वाली बात है कि एचआईवी से पीड़ित कई स्टूडेंट्स देश के अलग-अलग राज्यों की यूनिवर्सिटी या कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं। त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी (TSACS) के आंकडों में इसकी पुष्टि हुई है।
WHO के मुताबिक, एड्स कोई बीमारी नहीं है लेकिन इसके होने पर इम्यूनिटी इतनी कमजोर हो जाती है कि बारी बीमारियों की चपेट में शरीर बड़ी ही आसानी से आ जाता है और फिर उससे उबर नहीं पाता है। चूंकि HIV की वजह से ही AIDS होता है, इसलिए ज्यादातर लोगों को लगता है कि दोनों बीमारी एक ही हैं लेकिन जानकर हैरानी होगी कि एड्स और एचआईवी में बड़ा अंतर क्या हैः-
HIV और AIDS में क्या अंतर है
एचआईवी का पूरा नाम ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम में WBC (White Blood Cells) पर अटैक कर इम्युनिटी को इतना कमजोर कर देते हैं। इससे शरीर छोटी-मोटी चोट या बीमारी से भी आसानी से उबर नहीं पाता है। वहीं AIDS एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जो HIV की वजह से होती है। हर HIV पॉजिटिव, एड्स की चपेट में आए ये जरूरी नहीं लेकिन एड्स केवल और केवल HIV पॉजिटिव को ही होता है।
मुस्लिम महिलाएं भी पति से मांग सकती हैं गुजारा भत्ता, Supreme Court का बड़ा फैसला
HIV इंफेक्शन के लक्षण
1. दो से चार हफ्ते में लक्षण नजर आने लगते हैं.
2. शुरुआत में बुखार, सिरदर्द, दाने या गले में खराश जैसी समस्याएं
3. तेजी से वजन कम होना, दस्त, खांसी, लिम्फ नोड्स में सूजन
एड्स कितनी खतरनाक
WHO के मुताबिक, एड्स कोई बीमारी नहीं है लेकिन इसके होने पर इम्यूनिटी इतनी कमजोर हो जाती है कि बारी बीमारियों की चपेट में शरीर बड़ी ही आसानी से आ जाता है और फिर उससे उबर नहीं पाता है। एड्स, एचआईवी वायरस की वजह से होता है, जो असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित व्यक्ति के या प्रेगनेंसी में खून के जरिए या फिर डिलीवरी के दौरान संक्रमित मां से बच्चे तक फैल सकता है।
एचआईवी का इलाज और बचाव
एचआईवी की दवाईयों को एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी (ART) कहते हैं। एचआईवी से बचने के लिए फिजिकल रिलेशन बनाते समय सावधानी रखना चाहिए। साफ-नई सिरिंज का ही यूज करना चाहिए। बीमारी के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर के पास जाकर जरूरत हो तो एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी लेना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक