कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि शादी समारोह में कूलर बंद हो गया था। दुल्हन के भाई को चार लोगों ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश जारी है। मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, बीती रात जबलपुर के विजयनगर थाना अंतर्गत एक घर में शादी समारोह चला था। जिसमें रात के तकरीबन 2 बजे अचानक कूलर बंद हो गया। तभी वहां पर शोर मचाने लगा इस बीच दुल्हन के भाई राज अहिरवार ने कहा कि जल्दी कूलर ठीक कर लिया जाएगा, तभी वहां मौजूद एक बाराती से राज अहिरवार का विवाद हो गया। राज अहिरवार ने उसे एक थप्पड़ मार दिया जिसके बाद बाराती ने फोन कर अपने तीन साथियों को बुलाया और राज अहिरवार पर चाकुओं से कई वार कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

परिजन राज अहिरवार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हत्या की वारदात में शामिल चारों आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है। जबकि एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है की घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने बरामद कर लिए है, जिसके आधार पर जल्द ही बाकी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस से पूछताछ में पता चला है कि मृतक का भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें मारपीट और विवाद को लेकर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें: मां ने दो मासूम बेटियों के साथ खाया जहर: एक की मौत, 2 की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m