पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीलीभीत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया. सीएम योगी ने पूरनपुर तहसील सदर तहसील बीसलपुर तहसील पीलीभीत बाढ़ से प्रभावित गांव का हवाई निरीक्षण किया.

बता दें कि पीलीभीत के पास से बहने वाली नदियां एक तरफ जहां उफान पर है. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ ने खेत खलिहान में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया है. गांव के अंदर तक पानी भरा हुआ है और लोगों के घरों तक में पानी घुस चुका है. पीलीभीत के नवादा गुजिया, मीरपुर, समेत ऐसे दर्जनों गांव हैं, जहां लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Unnao Bus Accident: हादसे पर राष्ट्रपति, PM मोदी समेत CM योगी ने जताया दुख, किया आर्थिक मदद का ऐलान

CM याेगी ने दिए ये निर्देश

पीलीभीत में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीसलपुर तहसली पीलीभीत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया और जरूरी कदम उठाने के आदेश भी दे दिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक