इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में हनुमान जी की प्रतिमा के अनादर करने का मामला सामने आया है। हनुमान जी की प्रतिमा का अपमान करने का आरोप एक विक्षिप्त महिला पर लगा है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। 

शादी में खूनी खेल: कूलर बंद होने पर हुआ विवाद, बाराती ने दुल्हन के भाई को मारा चाकू, मौत के बाद पसरा मातम

बताया जा रहा है, कि शहर के आनंद नगर क्षेत्र में खालसा हार्डवेयर के पास बने हनुमान मंदिर में एक महिला हनुमान जी की प्रतिमा का अनादर करते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रही है। इस मामले को लेकर रामेश्वर चौकी पुलिस का कहना है, कि महिला विक्षिप्त है। इसलिए किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। वही इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें यह महिला साफ दिखाई दे रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m