बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-झारसुगुडा डाउन लाइन में दिसंबर माह में प्रत्येक मंगलवार एवं प्रत्येक शनिवार अपरिहार्य परिचालन कारणों से कुछ सवारी गाड़िया एवं एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहने की घोषणा की जा चुकी है. रेल प्रशासन के द्वारा परिवर्तन किया गया अब यह दिसंबर 2018 माह में प्रत्येक बुधवार एवं प्रत्येक शनिवार को कुछ सवारी गाड़िया एवं एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

अब यह 5 से 26 दिसंबर, 2018 तक प्रत्येक बुधवार को शाम 3.30 बजे से रात 9.30 बजे तक एवं 1 से 29 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 5 बजे से 3 बजे तक अपरिहार्य परिचालन परिस्थितियों के फलस्वरूप इस दौरान मंडल से चलने वाली कुछ सवारी गाड़ियों, होकर जाने वाली एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां-

1.  5 से 26 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया एवं सारझुगुडा से छुटने वाली 58118/58117 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर -झारसुगुडा-बिलासपुर के मध्य रद््द रहेगी.
2.  1 से 29 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ से छुटने वाली 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद््द रहेगी.
3.  30 से 28 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर शनिवार को इतवारी-झारसुगुडा के मध्य रद््द रहेगी.
4.  1 से 29 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर यही से वापस 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर बनाकर एक घंटे देरी सें झारसुगुडा के लिए रवाना की जायेगी.

पुनः निर्धारित होने वाली गाडियां:-

1. 4 से 25 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक मंगलवार को मुम्बई से छूटने वाली 12101 मुम्बई-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 30 मिनट निय़ित्रत की जायेगी.
2. 4 से 25 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 2 घंटे 30 मिनट निय़ित्रत की जायेगी.

बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेंगी

01 से 29 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक शनिवार को दुर्ग से छूटने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी.