अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली. आज बुधवार को ढीमरखेड़ा मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी खेल मैदान से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने 16 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर सीएम मोहन के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तहसील संघ अध्यक्ष मधुबाला गर्ग ने बताया कि पोषण ट्रैकर और संपर्क ऐप में काम करने में कार्यकर्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. 3 से 6 साल के बच्चों को स्कूल में प्रवेश से आंगनबाड़ी केंद्रो में छोटे बच्चों की संख्या घट रही है. छोटे बच्चों को स्कूल में प्रवेश करवाने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका क्या करेंगी. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रेगुलर करने और मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और सहायिकाएं मौजूद रहीं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक