दिल्ली में बिजली की दरों को लेकर अब BJP का आरोप है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बिजली महंगी कर दी. लेकिन अब इसपर आम आदमी पार्टी का जवाब भी आ गया है. AAP ने कहा है कि बीजेपी की समस्या यह है कि जहां कही भी बीजेपी की सरकार है वहां बिजली सप्लाई की समस्या दूर नहीं हुई है लेकिन वो दिल्ली सरकार पर बिजली को लेकर तरह-तरह के इल्जाम लगाती रहती है.
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार के कहने से BSES Rajdhani ने 25 अप्रैल को DERC सचिव को एक पत्र लिखा. इस पत्र में कहा गया कि हम पुराने परिपत्र के आधार पर PPAC (Power Purchase Adjustment Charge) में 8.75% की वृद्धि कर रहे हैं. वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि DERC एक अगठित बॉडी है और वृद्धि की परमिशन देने की स्थिति में नहीं है और ना उसने वृद्धि अनुमति दी.
वीरेंद्र सचदेवा का यह भी आरोप है कि सरकार एवं Discoms ने सांठगांठ की और इसी माह जुलाई 2024 से बिजली बिलों में लगने वाले PPAC में 8.75% की वृद्धि की है.
वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि उनका खुद का बिल इस बार दोगुने से भी ज्यादा आया है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह सारा खेल PPSC का है और बिना बताए दाम में बढ़ोतरी कर दी गई. यह सरकार (आप सरकार) 200 यूनिट फ्री देने का वादा करती है जो कि झूठ है. वीरेंद्र सचदेवा ने पूछा कि तीन महीने के लिए बिजली महंगी करने से पहले पीपीएसी ने डीईआरसी से अनुमति क्यों नहीं ली? यह दिल्ली की जनता से सीधे-सीधे लूट है. उन्होने कहा कि गर्मी के सीजन में बिजली की डिमांड बढ़ जाती है ऐसे में होना यह चाहिए कि सरकार तीन या छह महीने पहले ही उचित मूल्य पर बिजली खरीद ले लेकिन दिल्ली सरकार आपदा को आने देती है और बिजली महंगी कर दी जाती है.
AAP ने दिया करारा जवाब
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने BJP के इन दावों पर करारा जवाब भी दिया है. AAP की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि BJP पिछले कुछ दिनों से भ्रम फैला रही है कि दिल्ली सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं. BJP की यह समस्या है कि जिन-जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां सबसे महंगी बिजली मिलती है. गर्मियों में वहां 8 घंटे का पावर कट है. BJP दिल्ली सरकार पर झूठे इल्जाम लगा रही है और खुद के राज्यों में बिजली की समस्या को सुलझा नहीं पा रही है.
आतिशी ने DERC का आदेश दिखाते हुए कहा कि इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि PPSC चार्ज को नहीं बढ़ाया जाएगा. सितंबर तक PPSC का पुराना ऑर्डर ही जारी है. डिस्कॉम के पास यह प्रावधान है कि खासकर गर्मियों के मौसम में अगर उन्हें एक्स्ट्रा पावर खरीदना पड़ता है तो वो बहुत ही कम समय के लिए 8 % PPSC बढ़ सकते हैं. उस दौरान जब उन्होंने बिजली खरीदी. यह प्रावधान नया नहीं है. पिछले 10 साल से ज्यादा समय से यह प्रावधान डीईआरसी अपना रहा है. लेकिन यह कही पर भी दिल्ली सरकार के द्वारा या DERC के द्वारा बिजली के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक