दिल्ली। देशभर के किसान कर्ज माफी और फसलों के दाम में वृद्धि की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन को सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी धरना स्थल पहुंचकर किसानों की मांगों का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों और युवाओं को एक होना पड़ेगा. इनके भविष्य के लिए जनता को अगर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को बदलना पड़े तो बदल दो.
इधर, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर किसानों की मांग का समर्थन किया हैं. भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के नेतृत्व में किसानों की दशा और दिशा बदलने की बात कही है. वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि किसानों की जो वर्तमान दशा है, उससे बाहर निकालने कांग्रेस प्रतिबद्ध है. आपको बता दें कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ और बिजली बिल हाफ का वादा किया हैं.
भूपेश का ट्वीट
देश भर में किसान पीड़ित हैं और अपने हक़ की लड़ाई के लिए दिल्ली की सड़कों पर उतर आए हैं. हम किसानों के साथ हैं. 2019 के चुनावों के बाद @RahulGandhi जी के नेतृत्व देश भर के किसानों की दशा और दिशा बदलेगी.
टीएस का ट्वीट
मैं छत्तीसगढ़ के किसानों को भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा, जहां उन्हें संसद तक मार्च करने की जरूरत है, जब @INCChhattisgarhसत्ता में आती है! हम अपने किसानों को बड़ी मुसीबत है जो वर्तमान शासन ने उन्हें डाल दिया है बाहर निकलने के लिए प्रतिबद्ध हैं!