मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लालगंज निवासी एक युवक ने सांप पकड़कर बाइक से मंडलीय अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टरों को सांप दिखाते हुए कहा कि यही सांप ने मुझे काटा है साहब. मुझे बचा लीजिए. यह देख सभी डॉक्टरों के होश उड़ गए.

लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव में मंगलवार की देर शाम को एक घर में सांप निकला. सांप निकलने की सूचना पर गांव के रहने वाले सूरज वहां पहुंचा गया. सूरज बचपन से सांप पकड़ने में माहिर है. सांप पकड़ते समय उसे पैर में काट लिया. फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़ कर एक डिब्बे में बंद कर दिया. सूरज डिब्बे में बंद सांप को अपने भाई के साथ बाइक से 30 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचा.

इसे भी पढ़ें – डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा तौलिया, दर्द हुआ तो पहुंची अस्पताल

देखने के लिए लगी भीड़

युवक ने डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि यही मुझे काटा है. अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सांप को देख डॉक्टर और मरीजों में हड़कंप मच गया. डॉक्टर ने युवक को एंटी वेनम का इंजेक्शन दिया. इसके बाद उसने सांप को डिब्बे में रखा. तब जाकर डॉक्टर और मरीज ने राहत की सांस ली. इस दौरान सांप को देखने के लिए भीड़ लग गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक