शाहजहांपुर. दुल्हन रात भर दूल्हे की बाट जोहती रही, लेकिन बारात नहीं आई. सुबह जब दुल्हन ने फोन किया तो दूल्हा बोला कि मेरी प्रेमिका ने मुझे रो लिया था. इतने में दुल्हन बोली कि फिर भी तुम बारात लेकर मेरे घर आ जाओ, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं. इतने में युवक पहुंच गया. इसके बाद उसके होश उड़ गए.
पूरा मामला शाहजहांपुर के निगोह का है, जहां की रहने वाली युवती का विवाह जलालाबाद के युवक के साथ तय हुई थी और 4 जुलाई को बारात आनी थी, लेकिन देर रात होने के बाद जब बारात नहीं आई तो युवती ने दूल्हे को फोन किया. मगर कॉल का जवाब नहीं मिला.
दुल्हन फोन किया तो दूल्हे ने बताई ये बात
इसके बाद बहुत समय बीतने के कारण बारात में आए मेहमान वापस चले गए. जब सुबह हुई तो दुल्हन ने एक बार फिर से दूल्हे को फोन किया. इस बार दूल्हे ने फोन उठा लिया और बताया कि उसकी प्रेमिका बारात घर से निकलने ही नहीं दिया और जमकर हंगामा किया.
दूल्हे को किया पुलिस के हवाले
युवती ने जब दूल्हे की ये बातें सुनी तो बोली कि तुम बस बारात लेकर आ जाओ. मैं तुमसे अब भी विवाह करने के लिए राजी हूं. यह सुनते ही युवक तत्काल बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. लेकिन दुल्हन ने पहले से पुलिस बुला रखी थी. उसने फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. कहा कि इसने मेरे साथ विश्वासघात किया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक