”तेरी ही बाहों में बचपन खेला, खिलती गयी जिंदगानी…आंधी ऐसी फिर चली, टूटी डाली से कली….माली माली के उजड़ा चमन, हो.. ओ बाबुल प्यारे…” देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट ‘X’ पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे। इसमें एक छोटी सी बच्ची गाना गा रही है। बच्ची की मधुर आवाज सुन आप खो जाएंगे।
जॉनी मेरा नाम फिल्म में लता मंगेशकर द्वारा गाया गया गाना ‘बाबुल प्यारे’ की कुछ पंक्तियां को नन्नी बच्ची इतने मधुर आवाज में गा रही है, कि इसे सुन हर कोई हैरान हैं। बच्ची के गाने का वीडियो बीजेपी विधायक शलभ मनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ”वो बाबुल प्यारे…” किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। विधायक के कंमेंट बॉक्स में यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची अपने घर में बैठी है और पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के साथ बच्ची लता मंगेशकर द्वारा गाया गीत वो बाबूल प्यारे बड़ी ही प्यारी आवाज में गाती हुई दिखाई पड़ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा, ”बहुत ही प्यारी आवाज बच्ची की ईश्वर इसे खूब तरक्की दे और परिवार के साथ देश का भी नाम रोशन करें मेरी शुभकामनाएं।” एक अन्य यूजर ने कहा, ”साक्षात सरस्वती जी स्वयं बिटिया के सुर में विराजमान है।”
बता दें कि बच्ची का नाम मिया महक है। जिसकी उम्र महज 9 साल है। और ये कोची केरला की रहने वाली है। बच्ची सोनी टेलीविजन के शो सुपरस्टार सिंगर के सीजन 3 में भी आ चुकी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक