रायपुर. बिलासपुर पुलिस की मुहिम ‘राखी विथ खाकी’ के लिए शनिवार को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. बिलासपुर पुलिस के सम्मान में इस समारोह का आयोजन शाम 4 बजे स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम में किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूएनडीपी के इंडिया हेड प्रभतेज सोढ़ी होंगे. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख़ ने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा 25 अगस्त को ‘राखी विथ खाकी’ की मुहिम शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य घर से दूर रहकर 24 घंटे सामाजिक सुरक्षा व शांति बहाल करने में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए रक्षाबंधन के पर्व को खास बनाना था.
इस मुहिम से जुड़कर 50 हजार 33 जवानों को राखी बांधकर महिलाओं, युवतियों और छात्राओं ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलोड कर रिकॉर्ड बनाया था. जो गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. यह समारोह गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं UNDP के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा.