रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में पुलिस ने एक व्यापारी ने अपने व्यापारी पड़ोसी को फंसाने के लिए उसके घर पर ड्रग्स रख दिया। इसके बाद उसने एसपी को फोन कर मुखबिरी की और कहा कि उसके पड़ोसी के घर पर अवैध मादक पदार्थ रखा है। पुलिस की तलाशी में उसके घर से अवैध गांजा समेत मादक पदार्थ जब्त किए गए। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद फोन करने वाले शख्स पर ही शक गया तो उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने इस बात का खुलासा कर दिया कि उसने ही पड़ोस के घर में रिश्तेदार के साथ मिलकर गांजा और ब्राउन शुगर छिपाया था। 

व्यापारी के घर की दूसरी मंजिल में रखा था ब्राउन शुगर

5 जुलाई को SP मनोज कुमार सिंह को बख्तावर मार्ग स्थित समर्पण खत्री के मकान में गांजा और अवैध मादक पदार्थ होने की जानकारी मिली थी। ड्रग्स की खबर मिलते ही SP ने फौरन संदेही के ठिकाने पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान घर दूसरी मंजिल पर रखी पेटी में अवैध मादक पदार्थ पाए गए। जिस आधार  पर कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर मामले को विवेचना में लिया। इसके बाद तकनीकी साक्ष्य इकठ्ठा करने और पूछताछ करने पर जानकारी सामने आई कि अज्ञात बदमाश में षड्यंत्र रचकर व्यापारी के घर की दूसरी मंजिल पर ड्रग्स और ब्राउन शुगर  रख दिया था। 

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। साइबर सेल की सहायता लेकर जांच की गई और सबूत जुटाए गए। इस दौरान संदेह हुआ कि जानकारी देने वाले शख्स ने ही यह कांड किया है। जिसके बाद षड्यंत्रकारी आरोपी हरीश को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने रतलाम जिले के अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर ड्रग्स सप्लायर फजल से खरीदा और पड़ोसी के घर अवैध रूप से घुसकर रख दिया।

चोरी की सिम से SP को दी सूचना

धार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बख्तावर मार्ग स्थित श्याम ऑटो पार्ट्स की पहली मंजिल पर व्यापारी समर्पण खत्री के मकान में पुलिस ने दबिश देकर 1 किलो 198 ग्राम अवैध गांजा, 21 ग्राम एम डी पाउडर, 2 ग्राम ब्राउन शुगर, 5 नग अल्फाजोल टेबलेट को जब्त किया और मामले को विवेचना में लिया।

व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में पड़ोसी ने ही रची थी साजिश 

आरोपी हरीश जायसवाल पर रतलाम जिले में हत्या का प्रकरण दर्ज है। वहीं आरोपी हरीश के तार रतलाम के ड्रग्स सप्लायर से जुड़ा होना पाया गया है। पुलिस ने षड्यंत्र का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 10 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m