भोपाल. सतना में स्ट्रांग रूम में कार्टून ले जाने और खरगोन में स्ट्रांग रूम के पिछले दरवाजे से ईवीएम ले जाने पर जमकर हंगामा किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास कार्टून ले जाते युवक की सीसीटीवी पहुंचने के बाद वे आक्रोशित हो गए और स्ट्रांग रूम का घेराव कर दिए. इसकी जानकारी होने पर एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया.
सतना के स्ट्रांग रूम में पिछले दरवाजे से दो-तीन कार्टून ले जाने पर बवाल मच गया है. इसकी जानकारी होने पर कांग्रेस प्रत्याशी हजारों की संख्या में स्ट्रांग रूम के बाहर जमा हो गए, और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. नागौद से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह और बसपा प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम में जाकर जायजा लिया, लेकिन उनके सवालों का जवाब प्रशासन नहीं पाई. कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह का कहना है कि स्ट्रांग रूम में कार्टून में भरकर क्या लाया गया हमें बताया जाए. कांग्रेस प्रत्याशी ने ईवीएम में गड़बड़ी और बदलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी से करेंगे.
वहीं खरगोन में स्ट्रांग रूम में पिछले दरवाजे से पिकअप वाहन से ईवीएम स्ट्रांग रूम के अंदर ले जाने पर कांग्रेसियों ने हंगामा किया. खरगोन के कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी ने प्रशासन पर अव्यवस्था का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब 28 तारीख को ईवीएम आ जाना चाहिए था, तो 30 नवंबर को पिछले दरवाजे से क्यों लाया गया. वहीं महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की गई. यहां कोई भी आ जा रहा है. दरअसल पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गई है. और उन्होंने इस गड़बड़ी की शिकायत करने की बात कही है.
इस आरोप पर खरगोन अपर कलेक्टर ने कहा कि मैंने पहले से ही ईवीएम लाने के लिए आदेश दे दिया था. लेकिन आज क्यों लाई गई मुझे जानकारी नहीं है. जो भी गड़बड़ी हुई है उसकी जांच कराई जाएगी. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी, झूबा सोलंकी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी किसी चुनाव में नहीं हुई है. कलेक्टर से मुलाकात कर सीसीटीवी फुटेज जांच करने की मांग करेंगे.