पंचकूला. रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने का काम चल रहा है. इसी के तहत 11 जुलाई से प्लेटफॉर्म नंबर-1 को बंद करने का प्रस्ताव रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने अंबाला डिवीजन को भेजा है.
बुधवार को अंबाला डिवीजन के इंजीनियरिंग विंग के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन का दौरा कर समय निर्धारित करेंगे.
अंबाला डिवीजन की ओर से कुछ काम आरएलडीए को दिया गया था. इसे आरएलडीए ने पूरा कर दिया है. अब प्लेटफॉर्म नंबर-1 को बंद करने का समय मिलते ही करीब एक माह पांच दिन तक 80 बाय 72 फीट का कंकोर्स बनाने के लिए बीम ढालने का काम किया जाएगा. अंबाला डिवीजन ने रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव करीब तीन सप्ताह पहले भेजा था. अब प्लेटफॉर्म नंबर-1 को बंद करने की मंजूरी मिल गई है.
ऐसे में एक महीने के लिए इसे बंद किया जाएगा. ऐसे में चंडीगढ़ के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से चलने वालीं तीन शताब्दी, एक वंदे भारत और कुल 12 ट्रेनों का संचालन दूसरे प्लेटफॉर्म से स्लॉट अनुसार किया जाएगा. रेलवे स्टेशन की ओर से जल्द ही ट्रेनों के संचालन का प्लान बनाया जाएगा.
- उत्तराखंड सुरंग ढहने के बाद 41 श्रमिकों को बचाने के साल भर बाद अर्नोल्ड डिक्स ने कहा, ‘सिल्क्यारा बचाव ने बदल दिया मुझे’
- ASI के नाम पर रिश्वतखोरी: लोकायुक्त ने 30 हजार घूस के साथ एजेंट को रंगे हाथ दबोचा, पुलिसकर्मी को भी बनाया आरोपी
- Cyber Fraud: स्टॉक मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा, बुजुर्ग से 46 लाख, 20 हजार की ठगी
- अन्नदाताओं का हंगामा : गन्ने के भुगतान को लेकर घेरा शुगर मिल कार्यालय, बोले- घर चलाने में हो रही दिक्कत
- NSE Contract Expiry Date Changes: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जरूरी खबर, NSE ने किए ये बड़े बदलाव…