शुभकरण की मौत के मामले में लगातार सुनवाई चल रही है और इन सभी के बीच में हाई कोर्ट ने एक सनसनी खेज खुलासा किया है, जिसके बाद लोगों में सनसनी फैल गई है। कहां जा रहा है की शुभकरण को गोली काफी पास में मारी गई है। जो शोर्ट गन से चलाई गई थी।

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा शुभकरण की मौत शॉट गन से हुई है। इसका खुलासा हाईकोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में हुआ है, जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने टिप्पणी की कि शुभकरण की मौत शॉट गन से हुई है।

कोर्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे किसानों की तरफ से किसी ने फायरिंग की है और शुभकरण को भी काफी करीब से गोली मारी गई है। जिससे उसकी मौत हो गई है। फिलहाल यह गोली कहां से और किसने चलाई, यह जांच का विषय है। एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द और तथ्य सामने आएंगे। यह भी दावा किया गया है कि पुलिस अपने साथ शॉट गन लेकर नहीं चलती है। और शुभकरण को शॉटगन से ही गोली चलाई गई है जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।