शब्बीर अहमद, भोपाल। महाकाल के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, रेलवे महाकाल की नगरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। आज से रोजाना भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन (Bhopal Ujjain Special Train) चलेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते प्रतिदिन ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य गाड़ी संख्या 09313/09314 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 11 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक उज्जैन से प्रतिदिन 21:00 बजे चलकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 00.40 बजे संत हिरदाराम नगर और 01:00 बजे भोपाल पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: 11 जुलाई महाकाल आरती: भांग, चंदन, ड्रायफ्रूट और आभूषणों से बाबा महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई 2024 से 01 सितंबर 2024 तक भोपाल से प्रतिदिन 02:10 बजे चलकर, 02.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 07:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, काली सिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालीपीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 आईसीएफ कोच रहेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक