लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सीएम को भेजे पत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया है. आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि प्रवीर कुमार का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. प्रवीर कुमार 1982 बैच के आईएएस अफसर रहे. फिर प्रवीर कुमार को दिसंबर 2019 में UPSSSC का अध्यक्ष बनाया गया था. UPSSSC राज्य में समूह ग और घ के पदों पर नियुक्ति करता है. जानकारी के अनुसार शासन शीघ्र ही प्रवीर कुमार का इस्तीफा मंजूर करके नए अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया शुरू कर देगा.
इसे भी पढ़ें – छोटी बच्ची का ये Video सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका, BJP विधायक ने X पर किया शेयर
प्रवीर कुमार ने भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए दोहरी परीक्षा प्रणाली लागू की. शुरूआती अर्हता परीक्षा में शामिल होने वालों को ही मेन एग्जाम के लिए पात्र माना गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक