Prashant Kishor Attacks On Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election) नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में सियासी तापमान एक बार फिर से चढ़ने लगा है। पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वहीं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को लेकर नौंवी फेल (ninth fail) और अनपढ़ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि- तेजस्वी यादव को ना तो भोजपुरी आती है और ना ही अंग्रेजी। उन्होंने न कभी कुछ पढ़ा ना समझा और बड़े होकर सिर्फ बकवास करते हैं।
बता दें कि इस बार बिहार चुनाव में एक नया चेहरा प्रशांत किशोर सबके सामने आ रहे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर अपनी तकदीर अजमा सकते हैं। इसी बीच किशोर और राजद के साथ तनातनी शुरू हो गई है।
प्रशांत किशोर ने RJD को अपराधियों का कुनबा बताया और कहा कि यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि राजद ने बिहार को बालू और शराब माफिया का केंद्र बना दिया है। किशोर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद को अपना निशाना बना रहे हैं। इस पार्टी को निशाना बनाकर प्रशांत किशोर बड़े तबके तक अपनी आवाज पहुंच सकते हैं या फिर यह प्रशांत किशोर की सोची समझी स्ट्रेटजी भी हो सकती है। हालांकि, इससे राजद की टेंशन तो बढ़ तो गई ही है।
2 साल पहले की थी जनसुराज पदयात्रा की शुरुआत
बता दे कि प्रशांत किशोर ने 2 साल पहले बिहार में जनसुराज की पदयात्रा की शुरुआत की थी। अब उनकी नजरें बिहार विधानसभा चुनाव पर हैं। प्रशांत किशोर जनसभा में बिहार में बदलाव लाने की बात भी करते हैं। लंबे समय से बिहार में जमे रहने वाले राजनीतिक दलों का सफाया करने की भी बात कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के कई बड़े नेताओं को अपने निशाने पर लिया इसके बाद दूसरे दल के नेताओं ने भी जनसुराज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि प्रशांत किशोर की जान स्वराज का असर अगले साल होने वाले चुनाव में कितना दिखेगा यह तो वक्त ही बताएगा।
Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी के मेहमान बनेंगे PM मोदी, देंगे खास गिफ्ट
राजद नेता जगदानंद सिंह नेताओं और कार्यकर्ताओं को दी थी चेतावनी
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजद नेता जगदानंद सिंह ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी भरा पत्र लिखा था और अपनी पार्टी के लोगों को जान सुराज में सदस्य और सहयोगी नहीं बनने की हिदायत दी थी। इतना ही नहीं उन्हीं प्रशांत किशोर को बीजेपी की बी टीम भी कहा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक