सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब सियासी दल मतगणना की तैयारियों में जुटे गए हैं। काउंटिंग की हर राउंड की गिनती पर राजनीति दलों की पैनी नजर होगी। कांग्रेस ने मतगणना के लिए तैनात अभ्यर्थियों को निर्देश जारी किए है। वहीं बीजेपी ने भी चौकस रहने की सलाह दी है।
कल बुधवार को अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ। 80 प्रतिशत पुरूष और 77.40 फीसदी महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिये अपने मताधिकार का उपयोग किया। वोटिंग के बाद अब राजनीतिक दल मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें: जल जीवन मिशन के कामों में आएगी तेजीः केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने एमपी जल जीवन मिशन की समीक्षा की
कांग्रेस ने मतगणना के लिए तैनात अभ्यर्थियों को निर्देश जारी किए है। जिसमें कहा गया कि ईवीएम की गिनती के दौरान सावधान रहे। कोई भी गड़बड़ी की आशंका होने पर आपत्ति लें। वहीं बीजेपी ने भी मतगणना के दिन अपने कार्यकर्ताओं को चौकस रहने की सलाह दी है। आपको बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: राजस्व मंत्री के क्षेत्र में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी दस्तावेजों पर 38 लोगों को बांटे पट्टे, ऐसे हुआ खुलासा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक