UP Weather News. उत्तर प्रदेश में अब बारिश ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. राज्य की कई नदियां खतरे के निशान पार कर दी हैं. यूपी में आज भी भारी बारिश हो सकती है. राज्य में अगले चार दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने 11 से 13 जुलाई के बीच पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग अनुसार पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे मानसून अब पूरे प्रदेश में छा गया है. बुधवार को वाराणसी में 60 मिमी, कानपुर में 35.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें – बड़ा हादसा : तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, मचा हड़कंप
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक