औरैया. इन दिनों सोशल मीडिया भी मोहब्बत का प्लेटफार्म बन गया है. उत्तर प्रदेश के औरैया के युवक को पबजी खेलते-खेलते अमेरिका की युवती से प्यार हो गया. अब अमेरिकन युवती यूपी पहुंच गई है और अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अड़ी हुई है.
बता दें कि पिछले दिनों औरैया क्षेत्र के अछल्दा थाना क्षेत्र के शुभानपुर निवासी हिमांशु कठेरिया के संपर्क में आई अमेरिकन युवती को वापस दिल्ली भेजे जाने के बाद फिर से वापस आ गई है. बुधवार को जनता दरबार के दौरान ककोर मुख्यालय पहुंची, फ्लोरिडा निवासी ब्रुकलिन ने एसपी से युवक के साथ रहने की गुहार लगाई है.
पबजी खेलते-खेलते हुई दोस्ती
टूरिस्ट वीजा पर आई अमेरिकन युवती के कागज जांचने के बाद SP ने युवक के घर वालों को बुलाया. यहां परिजनों की रजामंदी के बाद अमेरिकन युवती को उनके साथ जाने दिया. बता दें कि फ्लोरिडा निवासी ब्रुकलिन (30) की दोस्ती पबजी खेलने के दौरान औरैया निवासी हिमांशु से दोस्ती हो गई थी.
इसे भी पढ़ें – 10 दिनों तक बंधक बनाकर नाबालिग से गैंगरेप : युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर बुलाया रूम, दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर की ये मांग…
टूरिस्ट वीजा पर आई है युवती
कुछ माह पहले अमेरिकन युवती औरैया के अछल्दा निवासी हिमांशु के यहां लगभग पांच दिन आकर रही भी थी. इसके बाद वापस दिल्ली जाते समय शिकोहाबाद पुलिस ने शक होने पर रोक लिया था. पुलिस ने कागजी जांच में पाया था कि युवती 5 साल के टूरिस्ट वीजा पर यहां आई है.
एसपी ने अमेरिकन युवती को हिमांशु के साथ दिया जाने
ऐसे में पुलिस ने उसे दिल्ली जाने दिया था, जबकि हिमांशु को वापस औरैया भेज दिया था. वहीं, सात समंदर पार का यह प्यार एक बार फिर से परवान चढ़ता दिख रहा है. अमेरिकन युवती की गुहार के बाद एसपी औरैया चारू निगम ने कागजी जांच करवाई तो पता चला कि अभी युवती का टूरिस्ट वीजा वैलिड है. इस पर SP ने उसे हिमांशु के साथ जाने दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक