लखनऊ. Paper Leak Case: जौनपुर के हिस्ट्रीशीटर, पेपर लीक माफिया सुभासपा विधायक बेदीराम (SBSP MLA Bedi Ram) के लिए खिलाफ कोर्ट ने वारंट (Non Bailable Warrant) जारी किया है. MLA बेदीराम के खिलाफ गैंगस्टर कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. 2006 में रेलवे भर्ती का पर्चा लीक करने के मामले में बेदीराम आरोपी है. STF ने बेदीराम उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

कोर्ट ने बेदीराम के साथ विधायक विपुल दुबे (MLA Vipul Dubey) के खिलाफ भी वारंट जारी किया है. इसके अलावा 17 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है. 26 जुलाई की डेट निर्धारित है, इस दिन आरोप तय होंगे. 16 वर्षों से बेदीराम एंड गैंग मामले को लटका-भटका रहा है.

UP News : पीलीभीत में बाढ़ का कहर, CM योगी ने किया हवाई निरीक्षण

2006 में यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स यानी STF ने जब रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा का पर्चा लीक के बहुत बड़े मामले का खुलासा किया था. तब STF प्रेस नोट जारी किया गया था. प्रेस नोट 26 फरवरी 2006 का है जो STF द्वारा मीडिया को जारी किया गया था. प्रेस नोट में अभियुक्त नंबर 1 है, बेदीराम और अभियुक्त नंबर 7 विपुल दुबे है.

CM Yogi ने 7720 लेखपालों को बांटे नियुक्ति पत्र, सपा पर साधा निशाना, कहा- पहले चाचा-भतीजा वसूली करते थे

बेदीराम अभी राजभर की पार्टी और विपुल दुबे निषाद पार्टी से भदोही से विधायक है. बेदी और दुबे के खिलाफ इसी मामले में 26 जुलाई को लखनऊ में गैंगस्टर कोर्ट में आरोप तय होगा. दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का लखनऊ पुलिस को हुक्म हुआ है. बेदी राम और विपुल दुबे गैंग के खिलाफ पेपर के लीक के 9 केस दर्ज हैं.

‘अयोध्या की जमीन के सौदों का भंडाफोड़…’, Akhilesh Yadav बोले- तथाकथित विकास के नाम पर हुई धांधली

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m