देवास, राहुल परमार। जिले के 4 स्कूलों में बिना काम के लाखों रुपए का भुगतान कर भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। मामले की एक शिकायत युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष विशाल लाठिया ने लोकायुक्त उज्जैन से की है। शिकायत पर लोकायुक्त ने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हीरालाल खुशाल को नोटिस जारी किया है। हालांकि तत्कालीन डीईओ ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

4 स्कूलों में काम हुआ ही नहीं

शिकायतकर्ता ने बताया कि बालक उत्कृष्ट विद्यालय टोंकखुर्द, हायर सेकेंडरी स्कूल कांटाफोड़, उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव व कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कन्नौद में मरम्मत, रखरखाय, रंगाई-पुताई जैसे कोई काम नहीं हुए है, किंतु 3 कंस्ट्रक्शन कंपनियों को करीब 32 लाख 31 हजार 471 रुपये का भुगतान कर दिया गया। इस प्रकरण में बिलों में सिद्धि विनायक कंस्ट्रक्शन को 12 लाख 48 हजार 954 रुपये, जय मां चामुण्डा इंटरप्राइजेस को 7 लाख 45 हजार 980 रुपये और बालाजी कंस्ट्रक्शन को 12 लाख 36 हजार 537 रुपये का भुगतान किया गया है।

जिला स्तर से एजेंसी तय कर भुगतान कर दिया

जानकारी अनुसार कुछ स्कूलों के प्राचार्यों का कहना है कि नियमानुसार स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्य कराया जाना था, किंतु जिला स्तर से एजेंसी तय कर उन्हें भुगतान कर दिया गया है। इस बात की जानकारी प्राचार्य को नहीं मिली। कुल मिलाकर इस फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। शिकायतकर्ता ने तत्कालीन डीईओ के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह सिसौदिया से संपर्क किया गया किंतु उन्होंने प्रतिउत्तर नहीं दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m