शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में पूरे प्रदेश स्तर पर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिलेगी। नई सरकार गठन और डॉ मोहन यादव के सीएम बनने के बाद से इसके कयास लगाए जा रहे थे। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं। इनमें प्रदेश के बड़े जिले भी शामिल होंगे।

शिक्षा विभाग में लाखों का भ्रष्टाचारः लोकायुक्त ने तत्कालीन DEO को जारी किया नोटिस, स्कूलों में काम हुआ नहीं और 32 लाख का कर दिया भुगतान

सूत्रों की मानें तो प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते है। सीएम डॉ मोहन यादव की बैठक में अधिकारियों का मामला उठा था। बताया जाता है कि विधायकों की बैठक के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी है। मंत्रालय में भी अफसरों की जिम्मेदारी बदली जाएगी। विधायकों से वन-टू-वन में समन्वय की कमी को एक कारण बताया गया है। इसे देखते हुए आगामी दिनों में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिलेंगे।

एक पेड़ मां के नामः पुलिस परिवार के साथ सीएम डॉ मोहन ने रोपे पौधे, बोले- यह जनअभियान का हिस्सा बन गया

बारिश के बीच तप साधना में लीन जैन मुनिः आचार्य समय सागर महाराज के साथ विहार पर चल रहे 21 मुनि

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m