देवास, राहुल परमार।  मध्य प्रदेश के देवास में आबकारी विभाग ने टोंकखूर्द क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन करते हुए देर रात 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चिड़ावद के फोरलेन ब्रिज के पास वाहन क्रमांक MP41, BC 1500 बोलेरो गाड़ी से मदिरा का अवैध परिवहन किया जा रहा है।

एक पेड़ मां के नामः पुलिस परिवार के साथ सीएम डॉ मोहन ने रोपे पौधे, बोले- यह जनअभियान का हिस्सा बन गया

जानकारी के अनुसार, आरोपी शाजापुर से देवास की ओर अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर आबकारी अधिकारियों ने गस्त के दौरान 10 पेटी पावर बियर, 02 पेटी रॉयल स्टेज एवं 03 पेटी रॉयल चेलेंज विस्की के साथ दो आरोपियों को धरदबोचा।

महिला पुलिसकर्मी की गाड़ी में बदमाशों ने लगाई आग: दो वाहन जलकर खाक, पुरानी रंजिश की आशंका

मामले में आबकारी उपनिरीक्षक डीपीसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों राजवीर चौहान निवासी पांदा जागीर और विजय मालवीय निवासी ईटावा को चार पहिया वाहन से अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। शराब व वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुध्द मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) और 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत 87 हजार है। वहीं वाहन की कीमत 48 लाख 7 हजार रूपए है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m