कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल है। हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है।

एमपी में बदले जा सकते हैं कई जिलों के कलेक्टरः CM की बैठक में उठा मामला, विधायकों की बैठक के बाद होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

घटना पुरानी छावनी थाना के बामोर बायपास की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में इतनी तेज टक्कर मारी की हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार हादसे में पति, पत्नी, बेटे और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल है।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: देर रात अवैध शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार, शाजापुर से देवास माल खपाने की फिराक में थे आरोपी

बताया जा रहा है कि, परिवार लनपुर से बानमोर शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m