सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में इन दिनों साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बढ़ते हुए इन मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर अब साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए प्रत्येक थाने पर साइबर मित्र तैनात किए गए हैं।
अब तक लोगों के साथ हुए साइबर ठगी के अलग-अलग मामले में लगभग 15 लाख रुपए की ठगी की गई थी, जिसमें अलीराजपुर साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए ठगों से 15 लाख से अधिक की राशि जब्त की। इसके बाद शिकायतकर्ता को उनके पैसे लौटाए। अब पुलिस अधीक्षक ने साइबर ठगी मामले में एक्शन लिए हुए जिले के प्रत्येक थाने में दो-दो साइबर मित्र बनाए। ताकि ठगी के त्वरित मामलों में एक्शन कर संबंधित ठग का खाता फ्रिज किया जा सके। इसके साथ ही उस पर कार्रवाई की जा सके।
MP Police Transfer: ASI, प्रधान आरक्षक, कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, आदेश जारी
पुलिस अधीक्षक का मानना है कि आम जनता के साथ साइबर फ्रॉड होने पर उन्हें जिला मुख्यालय आना पड़ता है। जिसमें काफी देर हो जाती है। साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए अब प्रत्येक थाने पर साइबर मित्र की तैनाती की गई है। ताकि ठगी त्वरित बाद एक्शन लिया जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक