Champions Trophy 2025: साल 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. हालांकि ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने जाने से मना कर दिया है.

Champions Trophy 2025: टी20 विश्व कप 2024 के बाद अब आईसीसी का एक और बड़ा इवेंट 2025 में होने जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी तैयारियों में भी जुटा है. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी में पाकिस्तान को मिली है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में या श्रीलंका में हो सकते हैं. बीसीसीआई ने अभी तक इस संबंध में अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल यानी 2025 में 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी,10 मार्च को फाइनल होना है. पीसीबी ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है. कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव किया जाएगा. ड्रॉफ्ट हे हिसाब से लाहौर में भारत-पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को महामुकाबला हो सकता है. हालांकि अब तक बीसीसीआई की तरफ से कोई सहमति नहीं दी गई है.

आखिरी दौरा कब किया था?

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद मुंबई में हुए आतंकी हमलने के बाद भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था.

साल 2012-13 में पाकिस्तान की टीम भारतीय दौर पर आई थी. उस वक्त 3 वनडे और 2 टी20 मैच हुए थे. यह दोनों देशों के बीच आखिरी बाइटलैटरल सीरीज थी.

जनवरी 2013 से जून 2024 तक भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग वेन्यू पर 8 टी20 और 11 वनडे खेल चुकी हैं.

आखिरी बार पाकिस्तान टीम 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भारत खेलने आई थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H