Share Market Today: शेयर बाजार में आज यानी 11 जुलाई को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में करीब 20 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। यह 24,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले कल यानी 10 जुलाई को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

आज एशियाई बाजारों में तेजी

आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.83% ऊपर है। वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग में 1.18% की तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही शंघाई कंपोजिट में 0.63% की तेजी देखने को मिल रही है।

बुधवार (10 जुलाई) को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने ₹583.96 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इस दौरान ₹1,082.40 करोड़ के शेयर खरीदे। बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।

डाउ जोंस 429.39 (1.09%) अंकों की बढ़त के साथ 39,721 पर बंद हुआ। नैस्डैक 218.16 (1.18%) अंकों की बढ़त के साथ 18,647 पर बंद हुआ। कल बाजार ने बनाया था अब तक का उच्चतम स्तर इससे पहले कल यानी 10 जुलाई को शेयर बाजार ने अब तक का उच्चतम स्तर बनाया था।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,481 और निफ्टी ने 24,459 का अब तक का उच्चतम स्तर बनाया था। हालांकि, पूरे दिन कारोबार के बाद सेंसेक्स 426 अंकों की गिरावट के साथ 79,924 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 108 अंकों की गिरावट रही, यह 24,324 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिली।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक