कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. जहां APK फाइल के जरिए निगम उपायुक्त सहित अलग-अलग विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के साथ लाखों की ठगी की गई. समूह में ठगी का सम्भवतः प्रदेश का पहला मामला है. ठगी के इस खेल में APK फाइल के जरिए सभी के मोबाइल पहले हैक किए गए. इस दौरान 15 से 20 मिनिट तक मोबाइल हैकिंग के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के खातों से लाखों रुपए उड़ा लिए गए. ऐसे में निगम उपायुक्त सहित अन्य सभी ने SP ऑफिस पहुंचकर क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई है.

ग्वालियर नगर निगम सहित अन्य विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के मोबाइल पर साइबर अटैक हुआ है. जहां साइबर ठगों ने APK फाइल से सेंध लगाते हुए डिप्टी कमिश्नर प्रदीप श्रीवास्तव सहित तीन अन्य निगम कर्मचारीयों के खाते से रुपए उड़ा लिए हैं. वहीं ठगी के शिकार डिप्टी कमिश्नर ने ठगी की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है. शिकायत में बताया गया है कि जैसे ही उन्होंने APK फाइल डाउनलोड की तो मोबाइल हैक हो गया और सारा एक्सेस हैकरों के पास चला गया. उनका और निगम कर्मचारियों का अलग-अलग समय में 15 मिनट से आधा घंटे तक मोबाइल हैक रहे.

इसके बाद उनके बैंक खातों से रुपए भी निकल गए. पुलिस की नजर में सामूहिक तौर पर साइबर ठगी का यह पहला मामला सामने आया है. फिलहाल, खाता फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पुलिस की साइबर विंग इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m