Indian Cricket Schedule: टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में यंग टीम इंडिया जिम्बॉब्वे के दौरे पर गई हुई है. जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 14 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस टूर का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. वहीं इस दौरे के लिए जल्द ही स्क्वाड की घोषणा भी कर दी जाएगी.

BCCI के एलान के मुताबिक, टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका के इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से होगी. वहीं वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद 19 सितंबर से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी.

भारत-श्रीलंका ने बदले हेड कोच

गौरतलब है कि सीरीज से पहले ही दोनों टीमों के कोच बदले गए हैं. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर बने हैं. श्रीलंका में ये जिम्मेदारी सनथ जयसूर्या को मिली है. वहीं भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ी दी है.

भारत vs श्रीलंका टी20 सीरीज का शेड्यूल

तारीखमैचस्थानसमय (भारतीय समयानुसार)
26 जुलाईपहला टी20पल्लेकेलेशाम 7 बजे
27 जुलाईदूसरा टी20पल्लेकेलेशाम 7 बजे
29 जुलाईतीसरा टी20पल्लेकेलेशाम 7 बजे

ODI सीरीज का शेड्यूल

तारीखमैचस्थानसमय (भारतीय समयानुसार)
1 अगस्तपहला वनडेकोलंबोदोपहर 2:30 बजे
4 अगस्तदूसरा वनडेकोलंबोदोपहर 2:30 बजे
7 अगस्ततीसरा वनडेकोलंबोदोपहर 2:30 बजे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H