शिखिल ब्यौहार, भोपाल। रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। संपर्क क्रांति, श्रीधाम, दयोदय और हमफसर की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से शुरू होने वाली ट्रेनों के समय में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संशोधन के अलावा इन ट्रेनों की समय-सारिणी यथावत रहेगी।

ट्रेन 12121 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 अगस्त से जबलपुर स्टेशन पर शाम 7:30 बजे की जगह अब 7:20 बजे रवाना होकर कटनी मुड़वारा पर 8:35 बजे की जगह अब 8:25 बजे, सागर 11:10 बजे की जगह अब 11:00 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: Weather Update: प्रदेश में मानसून सिस्टम कमजोर, अगले 4 दिन हल्की बारिश की संभावना, आज इन जिलों में अलर्ट

ट्रेन 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 अगस्त से जबलपुर स्टेशन पर रात 8:50 बजे की जगह अब 8:35 बजे रवाना होकर सिहोरा रोड 9:18 बजे की जगह अब 9:03 बजे, अगले दिन सागर रात 12:30 बजे की जगह अब 12:15 बजे और मालखेड़ी स्टेशन पर 01:28 बजे की जगह अब 01:18 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 अगस्त से जबलपुर स्टेशन पर शाम 5:45 बजे की जगह अब 5:30 बजे रवाना होकर गाडरवारा 7:28 बजे की जगह अब 7:13 बजे, पिपरिया पहले 8:06 बजे की जगह अब 7:53 बजे, सोहागपुर 8:20 बजे की जगह अब 8:08 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: जयपुर जाएंगे सीएम मोहन, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एमपी आएंगे अमित शाह, आंगनबाड़ी में अब बच्चों को देंगे मिलेट्स के पकवान

ट्रेन 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 15 अगस्त से जबलपुर स्टेशन पर रात 8:35 बजे की जगह अब 8:20 बजे रवाना होकर कटनी साऊथ 9:35 बजे की जगह अब 9:20 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 11 अगस्त से बरौनी स्टेशन से रवाना होकर कटनी 06:35 बजे की जगह अब 06:15 बजे पहुंचेगी।

इसी क्रम में 22911, 22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस में दो सामान्य कोच को जोड़ा रहा है..यह परिवर्तन 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस में 12 नवंबर से और 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में 14 नवंबर से प्रभावी होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m