चंडीगढ़. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू को लेकर फिर से विवाद उठ खड़ा हुआ है. इस इंटरव्यू की सच्चाई जानने के लिए गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया गया कि यह इंटरव्यू पंजाब के भीतर हुआ और पहला इंटरव्यू जेल में ही हुआ था.

 इस खुलासे के बाद, पंजाब की मौजूदा सरकार को विपक्षी दलों ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है. विपक्षी नेता मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस मामले में स्पष्टीकरण मांग रहे हैं.

हालांकि, हाईकोर्ट में एसआईटी की रिपोर्ट पेश होने के बावजूद, पंजाब सरकार का दावा है कि यह इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल में नहीं हुआ. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस की फाइंडिंग रिपोर्ट में स्पष्ट है कि 8 मार्च, 2023 को राजस्थान पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल लेकर आई थी. 9 मार्च को लॉरेंस को बठिंडा जेल से तलवंडी साबो कोर्ट में पेश किया गया और एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया.