Indian Railway Waiting Ticket New Rules: भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करने वालों पर 1 जुलाई से शिकंजा कस दिया है। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा जाएगा तो टीटी न सिर्फ भारी भरकम पेनाल्टी लगाएगा बल्कि उसे बीच रास्ते में उतार देगा। इसका आप विरोध भी नहीं कर पाएंगे। वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नियमों को आगे और भी सख्त किया जा सकता है। अगर आप भी यात्रा करने वाले हैं तो पहले ये खबर को पढ़ लेंः-

8 साल की बच्ची से गैंगरेपः छठी क्लास के तीन छात्रों ने वारदात को दिया अंजाम, सबूत मिटाने को शव नहर में फेंका, Nandyala 8 Year Old Girl Gangraped

पहले आपको ये बता दें रेलवे के नियमों के अनुसार अगर किसी ने काउंटर से एसी टिकट खरीदा है और वह वेटिंग में है तो वह एसी कोच में सफर कर सकता है। ऐसे ही अगर काउंटर से स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट खरीदा है तो वह स्लीपर में सफर कर सकता है। वहीं अगर किसी ने ऑनलाइन टिकट करवाया है,और वह वेटिंग में है तो ऑनलाइन टिकट पर सफर नहीं कर सकता है क्योंकि अगर वह कंफर्म नहीं होता तो वह कैंसिल हो जाता है।

 शहीद कैप्टन अंशुमान के माता-पिता ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप, स्मृति ने भी किया पलटवार- Martyr Captain Anshuman Singh

वहीं इस नियम को लेकर रेलवे को कहना है कि वेटिंग टिकट पर कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकता और यह नियम अभी का नहीं है बल्कि अंग्रेजों के जमाने का है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है।

साहब! बीवी ‘दारूबाज’ है और मुझे भी ‘शराबी’ बनाना चाहती है: पति का दुखड़ा सुनकर हैरान रह गए अफसर- Drunker Biwi

वहीं अब खबरें है कि रेलवे नियम को सख्ती से लागू कर सकता है। अगर कोई वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करता हुआ पाया गया तो उसे पर 440 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही टीटीई उसे ट्रेन से उतार भी सकता है। टीटीई को ऐसे यात्रियों को जनरल डिब्बे में भेजने का भी अधिकार होगा।

बेटी ‘शेर’ तो मां ‘सवा शेर’: IAS पूजा खेडकर की मां का VIDEO वायरल, हाथ में बंदूक लहराते हुए किसानों को धमकी देते दिखीं- IAS Pooja Khedkar Controversy

चेकिंग स्टॉफ करेगा सख्ती

अब तक विशेष श्रेणी का वेटिंग काउंटर टिकट लेकर रेल यात्री सफर कर लेते हैं। साथ ही एक पीएनआर पर एक सीट कंफर्म होने पर वेटिंग के सभी अन्य यात्री भी सफर कर लेते थे। इस कारण स्लीपर और एसी कोच में तय सीट के मुकाबले अधिक यात्री हो जाते थे। यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर रेलवे ने चेकिंग से जुड़े स्टाफ को ट्रेनों में लगा दिया है। जिससे व्यवस्थाएं बनीं रहें।

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज- YS Jagan Mohan Reddy

कंफर्म टिकट के बारे में किया जा रहा अनाउंसमेंट

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सूचना के लिए अब रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट करके लोगों को जानकारी दी जा रही है कि कोई भी यात्री बिना कंफर्म टिकट के स्लीपर व एसी कोच में यात्रा न करें। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो पेनाल्टी देनी होगी।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H