शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में लेजर लाइट, लेजर बीम, तेज लाइट, ड्रोन, फायर वर्क्स, शावर पर रोक लगा दी गई है। इस आशय का आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है।

बता दें कि राजा भोज विमान तल पर पायलट को विमान उतारते समय आ रही दिक्कतों के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। विमानतल प्रबंधन के पत्र के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। यह प्रतिबंध लालघाटी से सन्त नगर, बैरागढ़, मुबारकपुर चौराहा, करोंद चौराहे तक लागू रहेगा। मैरिज गार्डन, विवाह, सामाजिक राजनीतिक जुलूस के दौरान भी पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में पटाखे फोड़ने या नियम का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विमानतल प्रबंधन के पत्र के बाद जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट लिखा है कि विवाह समारोह, अन्य आयोजनों के दौरान भी छूट नहीं मिलेगी।

बीजेपी विधायकों को 100 करोड़ को लेकर कांग्रेस की आपत्ति: सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप,

सीनियर सिटीजन को इंसाफ नहीं मिलेगा यह भाजपा की गारंटी: चाहे वह फांसी लगा ले,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m