Rahul Gandhi On Smriti Irani: सोशल मीडिया में कांग्रेस नेताओं द्वारा स्मृति ईरानी पर लगातार हो रहे अभद्र कमेंट के विरोध में खुद राहुल गांधी सामने आए हैं। कांग्रेस (Congress) नेता और सांसद राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी पर हो रहे हमले के विरोध में अपने नेताओं को ही वार्निंग दी है। राहुल ने कहा कि ऐसा बिल्कुल न करें। उन्होंने कहा कि जिंदगी में हार जीत लगी रहती है, लेकिन किसी को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।
लोकसभा नेताप्रतिपक्ष ने BJP नेत्री स्मृति ईरानी के पक्ष में एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। उस मामले के लिए स्मृति ईरानी या कोई अन्य नेता। लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha seat) से हारने के बाद स्मृति ईरानी को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा था। इस सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) ने उन्हें भारी अंतर से हराया। इससे पहले वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था। इस बार जब स्मृति ईरानी अमेठी से हार गईं तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। साथ ही उनके बंगला खाली करने को लेकर भी उन्हें निशाने पर लिया गया।
राहुल गांधी की पोस्ट पर आए रिएक्शन
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जो अपील वाली पोस्ट डाली है, उस पर यूजर्स और उनके समर्थकों ने कमेंट भी किया। एक यूजर ने लिखा कि डन सर, लेकिन ये लोग आपके और हमारे प्रति ज्यादा भयानक बातें करते थे। फिर भी आपने कहा है तो अच्छा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, राहुल गांधी जी ने सही कहा। लोगों को किसी महिला को संबोधित करते समय सावधान रहना चाहिए।
अमित मालवीय ने साधा निशाना
राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने लिखा, ‘यह अब तक का सबसे कपटपूर्ण मैसेज है। कांग्रेस नेताओं को भेड़ियों के झुंड की तरह उस महिला के पीछे छोड़ने के बाद, जिसने उन्हें अमेठी में हराया और उनके अहंकार को चूर-चूर किया, यह कहा जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक