James Anderson: इन दिनों इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. पहला मैच मक्का लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने पारी और 114 रनों से जीत हासिल की. यह मैच दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मैच था. जीत के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से यादगार विदाई ली. जाते-जाते वो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना गया. उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में वो कमाल कर दिखाया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था.

दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार गेंद डालने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वे ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे जबकि इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, भारत के अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिआ के शेन वॉर्न ने ये कमाल किया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले गेंदबाज

63132 गेंद- मुथैया मुरलीधरन
55346 गेंद- अनिल कुंबले
51347 गेंद- शेन वॉर्न
50001 गेंद- जेम्स एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले पेसर्स

जेम्स एंडरसन- 40000*
स्टुअर्ट ब्राड- 33698
कोर्टनी एंड्रयू वॉल्श- 30019
ग्लेन मैक्ग्राथ- 29248
कपिल देव- 27740

ऐसा करने वाले पहले पेसर बने

फेयरवेल टेस्ट में जेम्स एंटरसन ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 4 हजार गेंद डालने का रिकॉर्ड भी कायम किया है. वे टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले पेसर बने हैं. वहीं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 हजार से ज्यादा गेंद डाली हैं.