शब्बीर अहमद, भोपाल/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मुंबई दौर पर रहेंगे। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। सीएम मोहन मुंबई में व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। राउंड टेबल के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे। सुबह 10 बजे मुंबई के होटल ताज में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिये इन्टरेक्टिव सेशन रखा गया है। जहां जीआईएस-2025 में उद्योगपतियों से चर्चा होगी।
इसके बाद शाम 5.25 बजे श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचेंगे। सीएम मोहन मंत्री रामनिवास रावत के घर चल रही भागवत कथा में शामिल होंगे। शाम 6.40 बजे ग्वालियर पहुंचकर महाराजवाड़ा में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 8.45 बजे राजधानी भोपाल वापस आएंगे।
ये भी पढ़ें: Amarwada By-Election Result 2024: अमरवाड़ा में मतगणना शुरू, किसकी खुलेगी किस्मत ? आज होगा फैसला
CM का ग्वालियर दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर चम्बल अंचल के दौरे पर भी रहेंगे। वे शाम 4.50 बजे विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट जाएंगे। शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से श्योपुर जिले के विजयपुर के लिये रवाना होंगे। विजयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम लगभग 6.40 बजे वापस ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। ग्वालियर में “भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव-2024” में शामिल होंगे।
भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव 2024
ग्वालियर में आज भव्य यात्रा निकाली जाएगी। भगवान जगन्नाथ, बलदेव और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण करेंगे। यह यात्रा 5000 हजार किलो वजनी 45 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ से निकाली जाएगी। जिसमें CM डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री शामिल होंगे। भक्त नाचते गाते रथ को खींचेंगे। जगह जगह होगा रथयात्रा का स्वागत होगा। GYMC मैदान से शुरू हुई यात्रा का लक्ष्मीगंज में समापन होगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर में नाईट कल्चर बंद: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने CM मोहन का किया धन्यवाद, कहा- आपराधिक गतिविधियों में लगेगी लगाम
नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस करेगी पैदल मार्च
18 जुलाई को प्रभात पेट्रोल पंप से अशोका गार्डन थाने तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस पार्टी अशोका गार्डन थाने पहुंचकर घोटाले के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि घोटाले में सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई की गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल कमेटी को तैयारी के निर्देश दिए है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक