बारिश का मौसम आते ही काफी ख़ुशनुमा माहौल हो जाता है और जैसे ही बारिश का मौसम आता है धूप चली जाती है. ऐसे में धूप नहीं निकलने के कारण बारिश में गीली हुई चीजों को सुखाना मुश्किल होता है. कपड़ों को सुखाने के लिए तो हम वॉशिंग मशीन का सहारा ले सकते हैं पर जब बात जूतों की आती है तो काफी परेशानी होती है. यदि दो तीन दिन लगातार हम बारिश में भीगते हैं तो हमारे शूज सूखने में हफ़्ते और दस दिन लग जाते हैं. यदि आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि बारिश के कारण गीले हो गए जूते को सुखाने के क्या तरीके हो सकते हैं.
हेयर ड्रायर
गीले जूतों को सुखाने के लिए आप हेयर ड्रायर उपयोग कर सकते हैं. सबसे पहले जूतों को ऐसी जगह लटका दें, जिससे जूतों का पानी आसानी से निकल जाए, जब पानी टपकना बंद हो जाए तो बारी-बारी से जूतों को ड्रायर की गर्म हवा के कारण कुछ ही समय में जूते सूख जाएंगे. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
अख़बार से सुखा लें जूते
यदि आप अपने गीले जूतों को जल्दी से सुखाना चाहते हैं तो न्यूज़ पेपर की मदद ले सकते हैं. सबसे पहले जूतों के अंदर लगे हटाए जाने वाले पार्ट को अलग करकर पंखें की हवा में रख दें, अब जूतों में न्यूज़ पेपर को अच्छी तरह से भर दें, न्यूजपेपर जूतों का पूरा पानी सोख लेगा और कुछ देर बाद जूतों को पंखे की हवा में सुखा लें. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
शूज ड्रायर
आजकल मार्केट में शूज ड्रायर भी आ गए हैं, जो कई दुकानों पर आपको आसानी से मिल जाएंगे, वहीं आप ऑनलाइन भी शूज ड्रायर खरीद सकते हैं, अगर आप शूज ड्रायर मदद से जूतों को सुखाएंगे तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक